सिमरनजीत और रजनी करेंगे एफआईएच हॉकी 5 विश्वकप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की कप्तानी

15

नई दिल्ली ।  सिमरनजीत सिंह और रजनी इतिमारपु मस्कट में होने वाले आगामी एफआईएच हॉकी 5 विश्वकप में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम की कप्तानी करेंगे। एफआईएच हॉकी में 24 से 27 जनवरी तक पुरुषों के मुकाबले जबकि 28 जनवरी से 31 जनवरी तक महिलाओं के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें कुल 16 टीमें शामिल रहेंगी।
हॉकी इंडिया के अनुसार इस दौरे के लिए दोनो ही टीमें घोषित कर दी गयी हैं। साथ ही कहा कि भारतीय महिला टीम की कमान  रजनी इतिमारपु के पास रहेगी, वहीं उपकप्तान डिफेंडर महिमा चौधरी को बनाया गया है। दूसरे गोलकीपर तौर पर बंसारी सोलंकी और डिफेंडर के रूप में अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति छत्री को रखा गया है। मिडफील्डरों के लिए मारियाना कुजूर और मुमताज खान को जगह मिली है जबकि अजमीना कुजूर, रुताजा दादासो पिसल और दीपिका सोरेंग को फारवर्ड के रूप में रखा गया है।
भारतीय महिला टीम को इस टूर्नामेंट में  नामीबिया, पोलैंड और अमेरिका के साथ पूल सी में रखा गया है। वहीं पूल ए में फिजी, मलेशिया, नीदरलैंड और मेजबान ओमान हैं जबकि पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और जाम्बिया हैं और पूल डी में न्यूजीलैंड, पराग्वे, थाईलैंड और उरुग्वे को रखा गया है।
टीम के कोच सौंदर्या ने टीम चयन की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास काफी अच्छा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और इस बड़े आयोजन में खेलने के लिए वे पूरी तरह से तैयार भी है।
वहीं पुरुष टीम की कप्तानी अनुभवी फारवर्ड सिमरनजीत सिंह जबकि उपकप्तानी डिफेंडर मनदीप मोर संभालेंगे। टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा और प्रशांत कुमार चौहान के अलावा डिफेंस में मंजीत के साथ मंदीप मोर को भी शामिल किया गया है। वहीं मिडफील्ड में मोहम्मद राहील मौसीन और मनिंदर सिंह हैं जबकि फारवर्ड के तौर पर कप्तान सिमरनजीत के साथ पवन राजभर, गुरजोत सिंह और उत्तम सिंह शामिल हैं।
भारतीय टीम को पूल बी में जगह मिली है और वह नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए मिस्र, जमैका और स्विट्जरलैंड का सामना करेगी। पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड हैं और पूल सी में ऑस्ट्रेलिया, केन्या, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो हैं जबकि पूल डी में फिजी, मलेशिया, ओमान और अमेरिका शामिल हैं। टीम के बारे में कोच सरदार सिंह ने कहा, ‘हमने हॉकी के इस रोमांचक प्रारूप के लिए युवाओं और अनुभव के साथ एक बहुत ही संतुलित टीम चुनी है। इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है जिससे हमें टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.