मंदिरों में दिये जलवाने और भंडारे करवाने का कलेक्टर को मिला जिम्मा

22 जनवरी को राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम

59

22 जनवरी को होने जा रहे आयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के भव्य समारोह के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस धार्मिक कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी पहल करते हुए धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय के माध्यम से मध्यप्रदेश समस्त कलेक्टरों को निर्देश जारी कर यह कहा है कि आयोध्या में दिनांक २२ जनवरी को प्रस्ताावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि १६ जनवरी से २२ जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जनसहयोग राम कीर्तन का आयोजन हो। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्वलित कराए जाएं हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किया जाए। पूरे प्रदेश के अंतर्गत राम मंडलियों को स्थानी स्तर पर मोहल्लों और ग्रामों में कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया जाए। प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर आयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाए। आमजनों को आमंत्रित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, प्रदेश के मंदिरों मे ट्रस्ट और समितियों के माध्यम से २२ तारीख को भंडारों का आयोजन किया जाए। इस बावत धर्म गुरूओं से समन्वय स्थापित किया जाए, प्रदेश के मंदिरों में साफ सफाई रोशन, दीप प्रज्वलन की व्यवस्था की जाए। भगवान श्रीराम जानकी पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन मंदिर समिति और ट्रस्ट के माध्यम से कराया जाए। सभी नगरों के नगरीय एवं आवास विभाग तथा गॉँव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अपने माध्यम से १४ से २१ जनवरी के बीच विशेष सफाई अभियान चलाएं। सभी सरकारी इमारतों एवं स्कूूल और कॉलेजों में साज सज्जा की जाए। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यलयों में १६ से २१ जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जाए एवं २१ से २६ जनवरी तक सभी शासकीय इमारतों में रोशनी की व्यवस्था की जाए। जिन जिलों में ११ से २१ जनवरी के बीच में संस्कृति विभाग द्वारा श्रीराम चति लीला समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उक्त कार्यक्रमों की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर को दिए गए हैं। स्पेशल ट्रेन और सड़क मार्ग से आयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के सम्मान और स्वागत के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.