केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का आगमन कल….2367 करोड़ रुपये की नौ परियोजना को दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री मोहन यादव भी होंगे शामिल

377

मुख्यमंत्री मोहन यादव भी होंगे शामिल-
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का आगमन कल….
2367 करोड़ रुपये की नौ परियोजना को दिखाएंगे हरी झंडी –

व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान सडक़ मार्ग को भी डायवर्ट किया जाएगा: कलेक्टर

जबलपुर न्यूज ट्रैप:- ३० जनवरी को मध्यप्रदेश को केंन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री २३६७ करोड़ रुपये की नौ योजनाओं को हरी झंडी देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आएंगे। विटनरी कालेज मैदान में होने वाले समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, एवं अन्य मंत्री भी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के समय मौजूद रहेंगे।

परियोजना में लोकार्पण-

एनएच ५३९ के टीकमगढ़-झांसी सडक़ पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क़ उन्नयन कार्य, एनएच – ३३९ के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौडीकरण कार्य होगा। इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सडक़ उन्नयन कार्य,बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सडक़ निर्माण, शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सडक़ उन्नयन, एनएच- ४४ के अंतर्गत ललितपुर-सागर लखनादोन खंडे में कुल २३ वीयूपी पुल एनएच- ४४ के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण,बंजारी घाटी एनएच- ४४ पर दो ब्लेैक स्पाट का सुधार कार्य होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद–

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनरल व्हीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय, प्रहलाद पटैल पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री सहित कई नेता शामिल होंगे।

कलेक्टर ने की तैयारी की समीक्षा:-

३० जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने अधिकारियों के साथ की साथ तैयारी को लेकर बैठक की। कलेक्टर ने बताया कि आगामी ३० जनवरी को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री, सीएम मोहन यादव सहित कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री जबलपुर आ रहे हेैं। कार्यक्रम विटनरी कालेज मैदान में होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान सडक़ मार्ग को भी डायवर्ट किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.