सिविक सेंटर में बिजली के खंबे से टकराया टैंकर, तार टूटकर गिरे

#NEWS_TRAP_EXCLUSIVE

74

सिविक सेंटर माता गुजरी कॉलेज के सामने आज 1 फरवरी की सुबह-सुबह तेज रफ्तार भाग रहा नगर निगम का टेंकर बिजली के खंबे से टकरा गया।

घटना में चालक को बाल-बाल बच गया लेकिन खंबा बुरी तरह टेढ़ा हो गया और तार भी टूटकर नीचे गिर गए।

जिससे आसपास की दुकानों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही थोड़ी ही देर में बिजली विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया, जिसने सुधार कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति पुन: शुरु कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंकर चालक बहुत तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते टेंकर अनियंत्रित हुआ और खंबे में जा घुसा। गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने के कारण मौके पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं थी और खंबे के पास कोई खड़ा नहीं था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.