पूर्व सीएम शिवराज के गढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बड़ी सौगात , सी एम प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल का भूमि पूजन करेंगे

पूर्व सीएम शिवराज के गढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. CM मोहन यादव बुधनी विधानसभा (Budhni Vidhansabha) में संघ के सैनिक स्कूल का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि ये प्रदेश में संघ का पहला सैनिक स्कूल है,

45

पूर्व सीएम शिवराज के गढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. CM मोहन यादव बुधनी विधानसभा (Budhni Vidhansabha) में संघ के सैनिक स्कूल का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि ये प्रदेश में संघ का पहला सैनिक स्कूल है, जो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृहजिले में खुलने जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक करीब 40 एकड़ जमीन पर संघ का निजी सैनिक स्कूल बनेगा. विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजना से सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का निर्माण होगा. केंद्र सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साझेदारी से ये स्कूल खोलने जा रही है, जिसमें 21 सैनिक स्कूल भी खोले जाएंगे. देशभर में पीपीपी मोड के तहत 21 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है, जिसमें एमपी में प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का भूमि पूजन होगा.

प्रदेश में संघ के पहले सैनिक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी महर्षि उत्तम स्वामी, संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, सीएम मोहन यादव, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई लोग शामिल होंगे. जनसंपर्क से जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक सीएम मोहन यादव भोपाल से प्रस्थान कर 03.10 पर बगवाड़ा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.