जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ग्वारीघाट में मां नर्मदा का किया पूजन-अर्चन

मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज शुक्रवार 16 फरवरी को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे।

28

जबलपुर। उन्होंने नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री राकेश सिंह, इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला, कैंट विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू आदि उपस्थित रहे।

 

क्रेडाई नें सुनाई समस्याएं 

अपनी समस्याओं को लेकर क्रेडाई के लोगों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। लोगों की समस्याएं सुन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि शहर का विकास करने में प्राइवेट ड़ेवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। डेवलपर्स की सरलता, सहजता एवं उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी देंगे। ताकि शहर विकास में कोई कमी ना रह सके ।

चर्चा करने दोबारा आएंगे जबलपुर  

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी 23 और 24 फरवरी को वे एक बार फिर जबलपुर आएंगे। यहां पर विधायक एवं अन्य नेताओं से मुलाकात कर शहर विकास में आ रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे।  उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि कैसे ज्यादा से ज्यादा शहर का विकास किया जा सके।

शहर में बनेगा अरबन फोरेस्ट टूरिज्म

 

 नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जब मै डुमना एयरपोर्ट से आ रहा था, तब मुझे बताया गया की एशिया का सबसे बड़ा अरबन फोरेस्ट जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से लगा हुआ है। संबंध में उन्होंने कहा कि इस बार अरबन फोरेस्ट के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया जा रहा है। अरबन फोरेस्ट टूरिज्म की योजना भी बनाई जाएगी,  मप्र की जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके।

 

फायर सब स्टेशन बनाने हुई चर्चा

 इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि शहर में आए दिन अग्नि संबंधित हादसे हो रहे हैं। चूकी जबलपुर में फिलहाल अभी एक ही फायर स्टेशन है। जिस कारण कई बार दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचने में लेट हो जाते हैं, और हादसा हो जाता है। इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर के चारों तरफ फायर सबस्टेशन स्थापित किया जाए। ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में दमकल कर्मी समय पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र रांझी में जल्द ही विधायक निधि से एक फायर सब स्टेशन बनवाया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.