सावन माह के दौरान घर-परिवार में हो बच्चे का जन्म तो भगवान शिव से जुड़े इन नामों को रखें, मिलेगी कृपा

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से होने जा रहा है. इसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार से ही हो रहा है. जो बेहद अद्भुत संयोग माना जा रहा है

56

देवघर: आषाढ़ पूर्णिमा के समाप्ति के साथ ही सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव के नाम से की गई पूजा बेहद प्रभावशाली होता है. इस साल 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है.

वहीं, अगर सावन के महीने में आपके घर में कोई बच्चा पैदा लें तो उसका नाम क्या रखना चाहिए? क्योंकि माना जाता है कि बच्चों के नाम के अनुसार उनका स्वभाव होता है. इसलिए नाम का बेहद खास महत्व होता है. देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं. सावन के महीने में अगर कोई बच्चा पैदा लें तो भगवान शिव से जुड़े क्या नाम रखे?

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषआचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से होने जा रहा है. इसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार से ही हो रहा है. जो बेहद अद्भुत संयोग माना जा रहा है. भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना है. उसमें से भी सोमवार का दिन बेहद प्रिय है. वहीं, बच्चों के नाम से उनका जीवन भी प्रभावित होता है.इसलिए अपने बच्चे का नाम सोच समझकर रखना चाहिए. अगर आपके घर में सावन के महीने में कोई बच्चा पैदा लें तो भगवान शिव से जुड़े कई शुभ नाम रख सकते है. जिससे भोलेनाथ की तरह ही दिव्या और शक्तिशाली होता है.

सावन मे पैदा लिए बच्चे का नाम  रखे यह
अगर सावन के महीने में कोई बच्चा पैदा लेता है तो उसका नाम भगवान शिव के नाम से जुड़े नाम रखे जैसे –
शिवांश – जिसका अर्थ होता है शिव का अंश.

शशि शेखर -शशि का मतलब चन्द्रमा और शेखर का मतलब मुकुट या गहना होता है. जो भगवान शिव से जुड़े है. भगवान शिव चन्द्रमा को मुकुट के रूप मे अपने सर पर विराजमान किये हुए है.

चंद्रशेखर -इस नाम का अर्थ होता है की जो चन्द्रमा को अपने माथे पर धारण किया हो.

महेश्वर – इस नाम का अर्थ होता है जिसको झुकना पसंद ना हो.

आशुतोष– जो आपकी इच्छा तुरंत पूर्ति करता हो.

अभिगमय – इस नाम का अर्थ होता है दृश्यसंकल्प वाला व्यक्ति.

अनिकेत– इस नाम का अर्थ होता है सभी का स्वामी.

रूद्र – इस नाम का अर्थ होता है बुराइयों का नाश करने वाला.

महेश – यह भोलेनाथ का ही एक दूसरा नाम है.

शंकर – कई लोग भगवान भोलेनाथ को शंकर के नाम से भी ही जानते हैं.

विदार्थ – इस नाम का अर्थ होता है विशेषताओं से भरा हुआ व्यक्ति.

Leave A Reply

Your email address will not be published.