पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला
पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला
खाना बनाने से मना किया तो पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको झकझोर कर रख देगा। जगदलपुर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने खाना बनाने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया, इससे पति आगबबूला हो गया और उसने सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात को जगदलपुर के भानपुरी में हुई। पुलिस ने बताया कि पति रैनू मौर्य अपनी पत्नी रिगो बाई के साथ आए दिन झगड़े किया करता था। शनिवार को पत्नी ने खाना नहीं बनाया, इसी बात को लेकर दोनों के बीच खूब बहस हुई।
दोनों के बीच झगड़ा बढ़ते ही पति रैनू गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी।घटना के बाद रैनू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।