तेज बारिश से उफनाई नदी में नहाने गया युवक पानी में बहा, सुबह से फिर शुरू की तलाश
तेज बारिश से उफनाई नदी में नहाने गया युवक पानी में बहा, सुबह से फिर शुरू की तलाश
तेज बारिश से उफनाई नदी में नहाने गया युवक पानी में बहा, सुबह से फिर शुरू की तलाश
सागर । सागर जिले मैं पिछले दो दिनों से हो रही जमकर बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सागर जिले की रहली विधानसभा से निकली सुनार नदी इस समय रौद्र रूप में बह रहीं है। रविवार को नदी में नहाने गया 25 वर्षीय युवक नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम कर रही है। युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। जानकारी अनुसार गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खेंजरा से निकली सुनार नदी में युवक नहानें गया था, जो सुनार नदी उफान पर होने के कारण नदी में बह गया। गढ़ाकोटा पुलिस, एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने उफनती नदी में बहे व्यक्ति को तलाशने अभियान चलाया। कल दिन भर चले इस अभियान के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। सोमवार को सुबह से फिर युवक को तलाशने का काम टीम ने शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी गढ़ाकोटा रजनीकांत दुबे ने बताया कि ग्राम खेंजरा निवासी युवक उमेश पिता पूरन आठ्या जो सुनार नदी में नहाने गया था और नहाते समय वह नदी के तेज बहाव में बह गया है। इसकी नदी में तलाश जारी है। घटना घोंघरा पुल के पास की बताई जा रही है। कल दिन भर चले तलाशी अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम के हाथ खाली रहे। रात में युवक को तलाशने का काम बंद रहा, जिसे आज पुनः शुरू कर दिया गया है।