दिनदहाड़े भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर भाई को उतारा मौत के घाट
दिनदहाड़े भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर भाई को उतारा मौत के घाट
दिनदहाड़े भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर भाई को उतारा मौत के घाट
फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जिले की खागा तहसील में खेत में पानी लगाने के विवाद में चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक भाई ने दूसरे के सिर पर लाठी डंडा मार मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार का है। यहां राम प्रसाद का बेटा छोटू उर्फ उदय मौर्य (30) खेत पर पानी लगाने गया था। इसी समय छोटू का चचेरा भाई मनोज मौर्य भी पहुंच गया। छोटू से अपने खेत की पटरी काटकर पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मनोज ने छोटू के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। शोर सुनकर परिजन और अन्य लोग पहुंचे। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आरोपी युवक मौके से भाग गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई ने बताया कि कई दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास घर के पीछे खेत गया था। वहीं पर पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई ने सिर पर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। छोटू की शादी तीन साल पहले हुई थी। दो बच्चे है। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चचेरे भाई ने सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।