राशिद ने नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाकर बनाया वीडियो, फिर देह व्यापार में धकेला

राशिद ने नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाकर बनाया वीडियो, फिर देह व्यापार में धकेला

12

राशिद ने नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाकर बनाया वीडियो, फिर देह व्यापार में धकेला

भोपाल ।   राजधानी में देह व्यापार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर दो महिलाओं के साथ देह व्यापार करवाने लगा। बार-बार ग्राहकों के पास जाने से नाबालिग परेशान हुई, तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची। पुलिस ने युवक समेत दो महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक फरार है।महिला थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग 17 वर्षीय युवती एमपी नगर इलाके में रहती है। पीड़िता के पास के मोहल्ले में राशिद कुरैशी नाम का युवक रहता है। वह निजी काम करता है। नाबालिग व राशिद की पड़ोसी मोहल्ले में रहने के कारण दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान राशिद ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह नाबालिग को पिपलानी इलाके में दो महिलाओं के पास लेकर गया और उन्हें सौंप दिया। उक्त दोनों महिलाएं नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराने लगीं। जब भी ग्राहक आता, नाबालिग को उनके हवाले कर दिया जाता।

महिलाएं लाती थीं ग्राहक

जिन दो महिलाओं को राशिद ने नाबालिग को सौंपा था, वह दोनों महिलाएं भी गंदा कार्य करती हैं। वहीं दोनों महिलाएं नाबालिग के लिए ग्राहक तलाश कर लाती थीं। नाबालिग ने मना किया, तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। डर के कारण नाबालिग तैयार दरिंदगी सहने के लिए मान गई। राशिद प्रतिदिन उसे महिलाओं के साथ छोड़ जाता और महिलाएं ग्राहक खोजकर उससे देह व्यापार करवाने लगी। रोज-रोज जाने से नाबालिग परेशान होने लगी, उसने विरोध कर जाने से मना कर दिया। इससे गुस्साएं राशिद ने नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे परेशान नाबालिग परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने देह व्यपार करवाने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है, जबकि एक महिला और मुख्य आरोपी राशिद अभी फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.