रील के चक्कर में 5 किशोर गहरे पानी में डूबे, दो की मौत

रील के चक्कर में 5 किशोर गहरे पानी में डूबे, दो की मौत

10

रील के चक्कर में 5 किशोर गहरे पानी में डूबे, दो की मौत

प्रतापगढ़ । यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सांगिपुर क्षेत्र में मट्टन नाले में नहाते समय रील बनाने के प्रयास में पांच किशोरों गहरे पानी में डूब गये जिसमें तीन को बचा लिया गया जबकि दो की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सांगीपुर थाना के मुरैनी में मट्टन नाले में भूसू का पुरवा पुल के समीप पांच किशोर नहा रहे थे। नहाते समय इनमें से कुछ बच्चे रील बना रहे थे।
सांगीपुर थाना के मिश्रन का पुरवा निवासी जगेश्वर वर्मा का पुत्र गगन (17) तथा रामसुमेर गुप्ता का पुत्र धीरज (14) अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुबह करीब आठ बजे मट्टन नाले में नहाने आए थे। इस बीच कुछ बच्चे रील बना रहे थे, तभी इनमें से धीरज व गगन गहरे पानी में चले गये। वहीं मट्टन नाले में नहा रहे रामचन्द्र के पुत्र शुभम (13) तथा जगेश्वर के पुत्र शैलेश (18) दोनों साथियों को डूबता देख चीखते चिल्लाते नाले से बाहर निकल आये। बच्चों की चीख पुकार सुन गांव के लोग भी वहां पहुंच गये। सूचना मिलने पर थाना उदयपुर और सांगिपूर की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। गांव के गोताखोरो के साथ धीरज और और गगन की तलाश में जुटे हुए है इन दिनों नाले के पानी का बहाव तेज हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.