यहां रात में राधा-कृष्ण साक्षात करते हैं रासलीला! आती है घुंघरू बजने की आवाज, दिलचस्प है कहानी

यहां रात में राधा-कृष्ण साक्षात करते हैं रासलीला! आती है घुंघरू बजने की आवाज, दिलचस्प है कहानी

28

यहां रात में राधा-कृष्ण साक्षात करते हैं रासलीला! आती है घुंघरू बजने की आवाज, दिलचस्प है कहानी

आपने निधिवन के बारे में तो जरुर सुना होगा. जो की वृंदावन में है. वहां पर साक्षात रात में राधा कृष्ण भगवान रासलीला रचाने आते हैं. किसी को भी देखने की मनाही होती है. बिल्कुल ऐसे ही झारखंड की राजधानी रांची में भी एक जगह है. यहां पर रात में राधा कृष्ण साक्षात रास रचाते हैं और इसे भी कोई नहीं देखता बल्कि, शाम में ही दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.

रांची के चुट्टिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण भगवान और राधा मां साक्षात आते है. यहां पर एक कमरा है. जहां पर कृष्ण भगवान के साथ राधा मां और 11 गोपिया है. यह रात में रास रचाते हैं. यहां पर किसी भी भक्तों का आना माना है. केवल दूर से ही दर्शन देते हैं. वहीं,शाम होते-होते दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. फिर सुबह 5:00 बजे खुलते हैं.

आते हैं घुंघरू के आवाज
मंदिर के पुजारी महंत गोकुल दास बताते हैं कि रात में आपको साफ तौर पर घुंघरू की आवाज आएंगे. यहां पर ऐसे कई भक्त जन भी है जो आसपास रहते हैं. रात में बड़ा तेज गाने की आवाज आती है. ऐसा लगता है कि मानो कोई दिल खोलकर रासलीला रचा रहा हो. यह धुन सुनने के लिए भी आपका मन पवित्र होना बेहद जरूरी है. यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है और तब से हमारे पूर्वज इस मंदिर की रखवाली करते आ रहे हैं.वह भी यही कहते थे कि यहां पर कृष्ण भगवान आते हैं.हमारे पूर्वज ने हमें बताया, लोगों ने देखने की कोशिश की तो उनके बड़े असाधारण तौर से मृत्यु हो गई. इसलिए तब से शाम में ही दरवाजा बंद कर दिया जाता है.

होती है हर मुराद पूरी
यहां पर हर एक लोगों की मुराद पूरी होती है.जो यहां पर बड़े सच्चे मन से कुछ भी मांगता है तो कृष्ण भगवान दिल खोलकर उसे वह चीज देते हैं. आपकी नीयत साफ होनी चाहिए. थोड़ा इंतजार करना है. पूरे विश्वास के साथ. मन में किसी भी तरह का कोई भी शंका नहीं रखनी है. फिर देखिए आपकी कौन सी इच्छा यहां पूरी नहीं होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.