दहेज की खातिर महिला की हत्या,शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका, आरोपी ससुरालीजन अरेस्ट

दहेज की खातिर महिला की हत्या,शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका, आरोपी ससुरालीजन अरेस्ट

6

दहेज की खातिर महिला की हत्या,शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका, आरोपी ससुरालीजन अरेस्ट

फिरोजाबाद, यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने दहेज की खातिर अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी  पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास,ससुर,ननद और देवर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रौशनी की शादी नबम्बर 2023 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के साथ  की थी.रविवार को रौशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।आरोप है कि मृतका का पति और अन्य ससुरालीजन रौशनी के शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में ले गया जहां लाश को फेंक दिया।इस मामले में मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने मृतका के पति प्रशांत,ससुर महीपाल, सास शशी देवी,ननद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या और शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था।थाना रसूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.