केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया,कन्‍या पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे।

33

जबलपुर न्यूज ट्रैप ।  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अगवानी की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कन्‍या पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। जबलपुर के वेटरनरी कालेज मैदान में परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समेत केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डा.वीके सिंह, प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत सांसद और विधायक शिरक्त कर रहे हैं।

226 किमी लंबी नौ सड़कों का शिलान्यास होगा

समारोह में नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की लोकार्पण एवं शिलान्यास सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह परियोजना लगभग 2367 करोड़ की हैं, जिसमें लगभग 226 किमी की सड़क बनाई जानी है। इनमें मुख्यतौर पर एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य , एनएच 339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण का लोकार्पण होगा। वहीं गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य के साथ एनएच 44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 वीयूपीएस, पुल, सर्विस रोड का निर्माण, एनएच 44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी एनएस 44 पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कायों का शिलान्यास होगा।

 

मुख्यमंत्री सुबह 11.10 पर पहुंचेंगे जबलपुर

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मंगलवार सुबह 11.10 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आएंगे। वे डुमना विमानतल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का स्वागत करेंगे। सुबह 11.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गड़करी के साथ दो हजार 367 करोड़ रूपए की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा केन्द्रीय मंत्री गड़करी के साथ भोपाल प्रस्थान करेंगे।

25 हजार लोगों के आने का अनुमान

समारोह में लगभग 25 हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस बार विशेष तौर पर अतिथि और माननीय के अलावा आम लोगों को भी आमंत्रण दिए गए है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आम लोगों की गरिमा का ध्यान रखते हुए उन्हें आमंत्रण भेजा है। हालांकि आयोजन स्थल पर लगभग 10 से 12 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है। इधर प्रशासन के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक लोगों के घर-घर जाकर उन्हें आमंत्रण देकर आए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर ने बताया कि इस बार हमने लोगों को भी आमंत्रण देकर समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है। इसके लिए हमने जिले में लगभग 25 हजार आमंत्रण बांटे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार समारोह में मुख्यमंत्री को शिकायत या आवेदन देने वाले के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। हर आवेदक को प्रशासन की ओर से उनक आवेदन की रिसीव दी जाएगी, ताकि वे बाद में अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी ले सकें।

इन परियोजनाओ का करेंगे लोकार्पण

एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण

चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य

एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा

इन योजनाओं का शिलान्यास

गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य

बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण

शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन

एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर- लखनादौन खंड में कुल 23 वीयूपी पुल

एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा

कार्यक्रम में लगभग 25000 जिलेवासियों के आने की उम्मीद

समारोह में जाने चार गेट, दो से वीआइपी एंट्री

गेट एक- संभागायुक्त कार्यालय के पीछे वेटरनरी मैदान में की ओर आने वाले मुख्य गेट से कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों और माननीयों का प्रवेश होगा।

गेट दो- वेटरनरी विवि के कुलपति निवास से लगे प्रवेश द्वार से वीआइपी और मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा।

गेट तीन- एम्पायर टाकीज चौराहे पर वेटरनरी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

गेट चार- सर्किट हाउस नंबर एक से लगे कालेज के गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार से भी आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.