IND vs ENG: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

145

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा महारिकॉर्ड बना सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे. रोहित शर्मा अगर विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 छक्के जड़ देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के जड़ने का कमाल नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. ‘हिटमैन’ के पास बड़ा मौका है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 छक्के पूरे कर सकते हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद क्रिस गेल ने 553 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.