मप्र में हजारों छात्रों ने दी 10वीं की परीक्षा, कल से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश में 2024 हाईस्कूल (10वीं ) की परीक्षा आज सोमवार से शुरू हो गई है। वही हायर सेकेंडरी 12वीं की परीक्षा कल मंगलवार से शुरू होने जा रही है। परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी हैं।
जबलपुर न्यूज ट्रैप। परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक होने की संभावनाओं को कम करने के लिए पेपर के बंडल परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही थाने से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें। परीक्षा में खास बात यह है कि नकल और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए है। परीक्षा के दौरान पुलिस की भी चौकस निगाह केंद्र के आसपास रहेगी। आज से शुरू हो रही दसवीं की परीक्षा में 26 हजार 503 छात्र परीक्षा देंगे। वहीं मंगलवार को हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 19 हजार 469 परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे हैं । परीक्षा केंद्र के गेट के साथ-साथ क्लास में भी छात्रों की तलाशी ली गई, उसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया।