नासा ने किया पृथ्वी जैसा एक ‘सुपर अर्थ’ नाम के ग्रह खोजने का दावा; जानें धरती से कितना है दूर

93

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक सुपर अर्थ नाम के ग्रह की एक खोज की है और इसको लेकर संभावना है कि यहां जीवन संभव हो सकता है। यह 137 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

पृथ्वी से लगभग डेढ़ गुना बड़ा

इस सुपर अर्थ को टीओआई-715बी नाम दिया गया है और यह पृथ्वी से लगभग डेढ़ गुना बड़ा है। नासा के अनुसार इसकी सतह पर पानी हो सकता है। यह पृथ्वी के आकार का दूसरा ग्रह भी हो सकता है।

गृह इंसानों के रहने लायक

नासा के अनुसार, यदि इस ग्रह के अस्तित्व की पुष्टि हो जाती है, जिसका आकार लगभग पृथ्वी के समान है, तो यह ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा खोजा गया सबसे छोटा रहने योग्य क्षेत्र वाला ग्रह होगा। नासा के मुताबिक यह गृह इंसानों के रहने लायक हो सकता है।

साथ ही एजेंसी का कहना है कि ग्रह की वेब टेलीस्कोप द्वारा अधिक बारीकी से जांच की जा रही है, साथ ही वहां किस तरह का वातावरण है उसका भी पता किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.