कांग्रेस से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बंटी पटेल भाजपा में शामिल, भोपाल में ली सदस्यता

43

भोपाल ।  कांग्रेस नेता बंटी पटेल के भाजपा में शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। उन्होंने मंगलवार को भाजपा नेताओं की कार्यशैली और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चौरई से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बंटी पटेल ने भाजपा में शामिल हो गए। बंटी ने मंगलवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठ नेता दौलत सिंह ठाकुर और सौरभ ठाकुर समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे, जिन्होंने बंटी पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई बता दें कि लंबे समय से बंटी पटेल के भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को भाजपा नेताओं की कार्यशैली और राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।  

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर लड़ा था निर्दलीय चुनाव  

बंटी पटेल ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने चौराई से निर्दलीय चुनाव लड़ा थ। नामांकन करने के दौरान बंटी के साथ हजारों लोग मौजूद थे। हालांकि, बंटी चुनाव हार गए थे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.