डेयर डेविल्स ने बनाया विश्व कीर्तिमान

डेयर डेविल्स टीम कोर ऑफ सिगनल की विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर 15 फरवरी को 1 सिगनल प्रशिक्षण केन्द्र के अंदर जबलपुर के कोबरा ग्राउण्ड में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया।

64

उच्च कोटि का यह असाधारण प्रदर्शन सेना के पदाधिकारियों के समक्ष किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल एम यु नायर, कर्नल कमांडेंट कोर ऑफ सिग्नल्स, लेफ्टिनेंट जनरल मंजीत कुमार, कर्नल कमांडेंट,कोर ऑफ सिग्नल्स एवं चीफ ऑफ स्टॉफ, दक्षिण कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल के एच गवास, कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स एवं कमांडेंट,एम सी टी ई (मऊ) लेफ्टिनेंट जनरल कुंवर विनोद कुमार, एस ओ.इन.सी,कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स और ब्रिगेडियर राहुल मल्लिक, कमांडेंट, हेडक्वार्टर 1 सिगनल प्रशिक्षण केन्द्र की उपस्थिती में प्रदर्शित किया गया।

 

नया विश्व कीर्तिमान हवलदार दुर्गेश कुमार द्वारा चलती मोटर साइकिल (रॉयल ईनफिल्ड 350 सी सी) से  रैम्प की मदद से अधिक से अधिक 500 टयूब लाइट  तोड़ने का प्रयास किया गया।

डेयर डेविल्स टीम द्वारा बनाया गया विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डए बेस्ट ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मापदंड के तहत पुरे किये जायेंगे और इन की किताबो के अगले प्रकाशन में प्रकाशित किए जाएंगे । वर्त्तमान में डेयर डेविल्स टीम के पास 32 विश्व कीर्तिमान हैं । यह उपलब्धियाँ  कोर ऑफ सिगनल और भारतीय सेना के लिये गर्व की बात है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.