रिटायर्ड आईएएस महेशचंद्र चौधरी बने मुख्यमंत्री के ओएसडी

137

जबलपुर न्यूज ट्रैप:-मध्य प्रदेश के चर्चित अधिकारियों में शामिल रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेश चंद्र चौधरी अब मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर कार्य करेंगे। उन्हें संविधान नियुक्ति प्रदान की गई है जो 24 सितंबर 2025 या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक लागू रहेगी। महेश चंद्र चौधरी के प्रशासनिक कार्यकाल का बड़ा हिस्सा जबलपुर में व्यतीत हुआ है। श्री चौधरी जबलपुर में एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ, अतिरिक्त कलेक्टर और फिर आईएएस अवार्ड होने के बाद जबलपुर कलेक्टर एवं जबलपुर संभाग आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।सेवानिवृत होने के पूर्व वे मंत्रालय में बतौर सचिव पदस्थ हुए थे और वहीं से उनकी सेवा निवृत्ति हुई थी।

श्री चौधरी को तजुर्बे कर और अनुभवी अधिकारियों की श्रेणी में गिना जाता है और उनकी इसी खूबी के कारण संभवत सरकार ने उनके अनुभव और कार्य क्षमता का लाभ लेते रहने के लिए यह नियुक्ति की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.