महीने भर में सौ बड़े विपक्षी नेता होंगे बीजेपी में शामिल

165

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में आने की अटकलों के बीच दावा किया जा रहा है कि महज एक माह के भीतर ही कांग्रेस के सौ बड़े नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि अगले महीने तक  विपक्ष के सौ बड़े नेता भाजपा ज्वाइन करेंगे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक और कद्दावर नेता शामिल होंगे।
दिल्ली में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था कि पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के भी अनेक नेता देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को सही मानते हैं। यह अलग बात है कि वे सभी अपनी पार्टिगत बाध्यताओं के चलते खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं, लेकिन उनकी आस्था प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में ही है। ऐसे में वे अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस वक्त कही है जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीटें जिताने का लक्ष्य दे दिया है। अब जबकि भाजपा पहले से ही अपने सर्वोच्च स्तर पर है, तब ऐसे में माना जा रहा है कि 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तभी हासिल हो सकेगा जबकि विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में आ जाएं और वे अपने प्रभाव वाली सीटों पर भाजपा को जिताने का काम करें। सूत्रों की मानें तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उत्तर भारत के अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों के बड़े नेताओं से भी बातचीत कर रहा है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.