इंडिया में फेमस शिव मंदिर भीमाशंकर

इंडिया में फेमस शिव मंदिर भीमाशंकर

20

6. इंडिया में फेमस शिव मंदिर भीमाशंकर – India Me Famous Shiv Mandir Bhimashankar In Hindi
इंडिया में फेमस शिव मंदिर भीमाशंकर
महाराष्ट्र के पुणे में भीमा नदी के उदगम पर स्थित भीमाशंकर मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है इस मंदिर में स्थापित शिव लिंग बहुत मोटे है जिस कारण उन्हें मोटे महादेव के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रिपुरासुर एक राक्षस ने भीमाशंकर के सबसे गहरे जंगल में तपस्या की और भगवान शिव को प्रसन्न कर अमरता का वरदान प्राप्त किया था। वह वरदान मनुष्यों की भलाई के लिए का उपयोग करना था लेकिन वह समय के साथ भूल गया और देवताओं के आदेश की अवज्ञा करने लगा। और उसके बुरे कामों को रोकने के लिए, भगवान शिव और देवी पार्वती ने अर्धनारीश्वर नामक एक नया रूप धारण कर भीमाशंकर की हत्या कर दी। इस घटना के बाद भीमाशंकर एक श्रद्धेय धार्मिक स्थल के रूप में बदल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.