आर्या सीजन 3 का पार्ट 3 अगले महीने फरवरी में होगा रिलीज

37

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि ‘आर्या सीजन 3’ का पार्ट 3 अगले महीने 9 फरवरी को रिलीज होगा। इसमें लीड रोल करने वालीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस क्लाइमेक्स सीन का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में लिखा, आखिरी सांस लेने से पहले.. एक आखिरी बार मेरे पंजे जरूर निकलेंगे। आर्या सीजन 3-अंतिम वार..9 फरवरी…सिर्फ डिज्नी हॉट स्टार पर। सुष्मिता को ये आखिरी सीजन शूट करते हुए हार्ट अटैक पड़ा था, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। सुष्मिता को इस सीरीज की वजह से बहुत प्यार मिला है। सुष्मिता ओटीटी पर छा गईं। पिछले साल उनकी ओटीटी पर ही ‘ताली’ नाम की फिल्म आई थी जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का रोल किया था। इसके लिए भी सुष्मिता की खूब सराहना हुई थी।
बता दें कि ‘आर्या’ का तीसरा सीजन 3 नवंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज में केवल 4 एपिसोड ही थे और ‘आर्या सरीन’ की कहानी अधूरी ही थी। बहुत सारे सवालों के जवाब अब आगे मिलने बाकी हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन की बहुचर्चित और बहु प्रशंसित सीरीज आर्या का कुछ समय पहले सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित हुआ था। इस सीजन के दो भाग दर्शकों के सामने आ चुके हैं। अब इसका तीसरा भाग दर्शकों के सामने लाने की तैयारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.