भागवत, अमिताभ और अनिल अंबानी कार्यक्रम में पहुंचे

62

अयोध्या आज भव्य है… अलौकिक है और रामधुन से गूंज रही है। उधर, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं, क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

देश-विदेश से कई अतिथि पहुंच चुके हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं जा रहे हैं। आरती के समय सभी अतिथि घंटी बजाएंगे। सेना के हेलिकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा केरेंगे।

सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। सुबह 10 बजे से 177 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे अनिल कुंबले ने कहा- ये दैवीय अवसर है। इसमें मुझे आशीर्वाद लेने का मौका मिला। ये ऐतिहासिक है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए एक्टर अनुपम खेर ने कहा- ऐतिहासिक, अद्भुत है। हिंदू धर्म में ऐसा माहौल नहीं देखा। ये दीपावली से बड़ा है। ये असली दिवाली है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.