IPL से पत्ता कटने के बाद नारायण जगदीशन ने रणजी में तिहरा शतक जड़ते हुए खेली रनों की पारी

185

तमिलनाडु टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को इस बार IPL 2024 खेलने का मौका नहीं मिला है जिसका गुस्सा वह रणजी ट्रॉफी में निकाल रहे हैं. नारायण जगदीशन ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ तिहरा शतक जड़ते हुए 321 रनों की पारी खेली है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 23 चौके और पांच छक्के जड़े. नारायण जगदीशन जैसे बल्लेबाज को IPL 2024 में मौका नहीं मिलना बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

नारायण जगदीशन ने रणजी में लूटी महफिल 

28 साल के नारायण जगदीशन ने 403 गेंद की अपनी पारी में 23 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 321 रन बनाए. नारायण जगदीशन की पारी से तमिलनाडु ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया. तमिलनाडु के लिए दो अन्य बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल (105) और बाबा इंद्रजीत (123) ने भी शतक जड़े, जिससे टीम ने पहली पारी में 499 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. नारायण जगदीशन की पारी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.