नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव फुल एक्शन मोड में–
बैठे- ठाले रुपया कमाने वाली नगर निगम की ठेका सफाई समितियों पर १३ लाख का जुर्माना ठोंका....
नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव फुल एक्शन मोड में–
बैठे- ठाले रुपया कमाने वाली नगर निगम की ठेका सफाई समितियों पर १३ लाख का जुर्माना ठोंका….
बर्फानी सिक्योरिट सर्विसेस मां नर्मदा सफाई संरक्षक अल्ट्रा क्लीन एंड केयर सर्विसेस आर प्रियांशी कं. एंड फैसिलिटी पर ठोंका तगड़ा जुर्माना–
जबलपुर न्यूज ट्रैप:- निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था मेंअमूलचूल परिवर्तन लाने बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उनके द्वारा तेवर दिखाते हुए स्पष्ट रूप से सभी को हिदायत दी गई कि सफाई के कार्योँ में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
निगमायुक्त द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ वार्डों में सफाई हेतु उपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी ली जा रही है। निरीक्षण और पर्यावेक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पाया कि जिन सफाई समितियों को शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, उनके द्वारा अनुबंध के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति नहीं कराई जा रही है और न ही सफाई व्यवस्था में कसावट लाने प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके कारण निगमायुक्त प्रीति यादव ने मां नर्मदा सफाई संरक्षण के ऊपर 1 लाख 45 हजार 8 सौ 61 रुपये, अल्ट्रा क्लीन एण्ड केयर सर्विसिस नेपियर टाउन के ऊपर 2 लाख 04 हजार 7 सौ 11 रुपये बर्फानी सिक्योंरिटी सर्विस नेपियर टाउन जबलपुर के ऊपर 5 लाख 43 हजार 8 सौ 12 रुपये, एवं आर प्रियांशी क. एंड फैसिलिटी के ऊपर 4 लाख 5 सौ 93 रुपये की पेनाल्टी लगाई गयी है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने उपरोक्त सभी समितिों को यह भी हिदायत दी गई है कि अनुबंध के अनुसार सफाई संरक्षकों की उपस्थिति वार्डों में सुनिश्चित कराई जाये, अन्यथा अनुबंध निरस्तीकरण करते हुए संचालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए सभी सफाई समितियों के संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव