बीबीएल में वापसी पर हेलीकॉप्टर से मैदान पर उतरेंगे वार्नर

सिडनी । हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (बीबीएल) में सिडनी थंडर के लिए सत्र के अंतिम तीन गेम खेलेंगे। वार्नर की बीबीएल में वापसी के लिए भव्य इंतजाम किये गये हैं। वह शाही अंदाज में हेलीकॉप्टर से सिडनी मैदान में उतरेंगे।
सिडनी थंडर के लिए अंतिम तीन मैचों के बाद वार्नर आईएलटी20 लीग में दुबई कैपिटल्स में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। उनके हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 से 13 फरवरी तक होने वाली ट्वेंटी 20 श्रृंखला के लिए वापसी की उम्मीद है। ये जून में टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। बीबीएल में वार्नर की वापसी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि टीम में शामिल इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन चोटिल होकर बाहर हो गये हैं। करन सिडनी सिक्सर्स के साथ मुकबले में घुटने की चोट के कारण बाहर हो गये हैं। वह अंपायर से विवाद के कारण लगे प्रतिबंध के कारण आईएलटी20 में भी नहीं खेल सकेंगे।

Comments (0)
Add Comment