अमेरिकी इतिहास में पहली बार कोई एक्टिव एयरफोर्स पायलट मिस अमेरिका बनी है। 22 साल की मेडिसन मार्श ने यह ब्यूटी पीजेंट जीत लिया है और वो मिस वल्र्ड 2024 में अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी। जीत के बाद दिए इंटरव्यू में मार्श ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि यह खिताब जीतने वाली मैं पहली एक्टिव एयरफोर्स पायलट हूं। सच पूछिए तो मेरे लिए यह काम एफ-16 फाइटर जेट उड़ाने से भी मुश्किल था। मेडिसन की जीत के बाद अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर न सिर्फ मार्श के दो फोटो शेयर किए, बल्कि इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई भी दी।