विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने का है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कोहली को शतक लगाना होगा. कोहली इस मैच में 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. कोहली भारत के लिए मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 

विराट ने अभी तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 8848 रन बनाए हैं. उन्हें 9000 रन पूरे करने के लिए 152 रनों की जरूरत है. कोहली इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. कोहली के पास हैदराबाद टेस्ट में यह खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा है. इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 163 मैचों में 13265 रन बनाए हैं. इस दौरान 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं. वे 34 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. रोहित 19वीं रैंकिंग पर हैं. उन्होंने 54 टेस्ट मैचों 3737 रन बनाए हैं. रोहित इस फॉर्मेट में 10 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 95 मैचों में 3193 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे. अश्विन 23वीं रैंकिंग पर हैं. रवींद्र जडेजा ने 68 मैचों में 2804 रन बनाए हैं. 

rohit sharmavirat kohli
Comments (0)
Add Comment