पूरे मप्र में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल

भोपाल । भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह का माहौल है। सुबह से ही प्रदेश भर के मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्‍त उमड़ रहे हैं। भगवान के मंदिरों से लेकर घरों तक में राम भक्तों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  इसी तरह प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्‍मारती से पहले राम दरबार की मूर्ति लाकर महाकाल के बगल में विराजित की गई। यहां फूलों की वर्षा के साथ आतिशबाजी की गई। बुंदेलखंड की अयोध्‍या कही जाने वाली ओरछा नगरी में 5100 दीपक जलाए गए। यहां शाम को विविध आयोजन होंगे। शहरों में कहीं अखंड रामयण पाठ तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख मंदिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, चित्रकूट में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाकार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारी भी की गई है। बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा नगरी भी सज संवरकर तैयार हो गई है, जहां विराजित श्रीरामराजा सरकार का विशेष पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विशेष पूजन के अलावा बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप जलाए जाएंगे और बेतवा जी की आरती होगी।उधर, कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोई अधिकृत कार्यक्रम तो जारी नहीं किया गया है पर व्यक्तिगत रूप से कांग्रेसजन अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। इंदौर में सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है तो भोपाल में हनुमान चालीसा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि भगवान राम समूचे विश्व के आराध्य हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी निजी स्तर पर खुशी और आस्थाओं के सम्मान का प्रकटीकरण करने के लिए स्वतंत्र है और व्यक्तिगत पूजन अर्चना सभी कर भी रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा। वहीं रविवार से शुरू अखंड रामायण पाठ का समापन सोमवार को प्रातः 11 बजे होगा। इसके बाद पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। मंत्री और विधायक अपने- अपने क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे। भाजपा का प्रयास होगा कि 22 जनवरी को दीपावली जैसा उत्सव हो, हर घर रोशनी और 11 दीपक जलाकर भगवान राम की स्तुति हो। राज्यभर में नदी तटों पर हजारों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment