200 टन फूलों से आयोध्या का श्रृंगार….

आयोध्या को सजाने थाईलेण्ड-मलेशिया से मंगाए गए फूल

 

200 टन फूलों से आयोध्या का श्रृंगार….

 

आयोध्या को सजाने थाईलेण्ड-मलेशिया से मंगाए गए फूल

 

 

भारत के 10 राज्यों से मंगाए फूल

 

फूलों की सजावट के लिए 24 घंटे काम में जुटे कारीगर

अवघ में राम आए हैं

 

बहारों फूल बरसाओ :- मेरे राम आए हैं

थाईलेण्ड – मलेशिया समेत देश के १० राज्यों के फूलों से सजावट

 

मंदिर से लेकर एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सरयू घाट में फूलों की सजावट

जबलपुर न्यूज ट्रैप – खूबसूरतआयोध्या….. श्रृंगारित आयोध्या…. किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी आयोध्या…. सबसे खास है प्रभु श्री राम की इस नगरी की फूलों से सजावट…एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रजाति के देशी-विदेशी फूलों से इसका इसका श्रृंगार.. थाईलेण्ड और मलेशिया से सजावट के लिए फूल बुलवाए गए हैं जबकि भारत के १० राज्यों के चुनिंदा फूलों से भी आयोध्या का श्रृंगार किया जा रहा है। भारत के जिन राज्यों से फूल बुलवाए गए हैं उनमें प.बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू, उड़ीसा, बेंगलूरू शामिल हैं। इन फूलो से रामलला मंदिर के साथ-साथ आयोध्या एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहे और सरयू के घाटों को सजाया जा रहा है। नवर्निमित मंदिर में जहाँ प्रभु श्रीराम विराजमान होंगे, वहां देशी-विदेशी फूलों से सजावट की जा रही है। १५०० कारीगर २४ घंटे जुटे– मुख्य मंदिर परिसर को सजाने के लिए ही ५०० से अधिक विशेष कारीगर बुलाए गए हैं, जबकि पूरी आयोध्या को सजाने करीब डेढ़ हजार कारीगरों की टीम दिन-रात से जुटी है। एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य चौराहोंं, सरयू के घाटों को फूलों से दुल्हन सा सजाया जा रहा है। थाइलेण्ड-मलेशिया से आए फूल– आयोध्या की सजावट के लिए थाइलेण्ड और मलेशिया से विभिन्न प्रजाति के फूल मंगाए गए हैं, जबकि भारत के १० राज्यों से भी फूल बुलाए गए हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू, उड़ीसा, बेंगलूरू के फूलों की महक, विदेशी फूलों के साथ आध्यात्मिक खुशबू का एक नया इतिहास रचने वाली है। इस तरह करीब २०० टन फूलों से अवघ को दुल्हन बनाने का जिम्मा- यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, कोलकाता, बुलंदशहर, सीतापुर, लखमीपुर, के जानेमाने कारीगरों के हाथ में है।

 

 

१५०० कारीगर २४ घंटे जुटे-- मुख्य मंदिर२०० टन फूलों से अवघ को दुल्हन बनाने का जिम्मा- यूपीayodhya mandirउत्तराखंडकोलकाताखूबसूरतआयोध्याथाईलेण्ड और मलेशियादिल्लीबिहारबुलंदशहरलखमीपुरश्रृंगारित आयोध्यासीतापुर
Comments (0)
Add Comment