11 करोड का मुकुट किसने दान किया…

आयोध्या- चार किलो सोना और हीरा-मोतियों से जडित मुकुट रामलला को भेंट....

11 करोड का मुकुट किसने दान किया….

आयोध्या- चार किलो सोना और हीरा-मोतियों से जडित मुकुट रामलला को भेंट..

 

हीरा-मोती-माणिक-पन्ना से दमकते रामलला..

 

सोना-हीरा-माणिक-पन्ना के कानों के कुण्डल..

मोती-माणिक-पन्ना की करधनी…

6 किलो वजनी 11 करोड़ का मुकुट दान किया …

4 किलो सोना व हीरा- नीलम जडि़त है मुकुट..

जबलपुर न्यूज ट्रैप:- आयोध्या में १६ तरह के आभूषणों से शोभायमान रामलला विराजमान हो गए। जगत के प्राण की प्रतिष्ठा हो गई भव्य और दिव्य समारोह में। भगवान की ये मूर्ति कितनी दिव्य है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इयमें सोना- हीरा – पन्ना – मोती – माणिक – नीलम से लेकर १६ तरह के आभूषण और बेशकीमती रत्न जडे हें। अकेले रामजी का मुकुट ही ६ किलो वजन का है जिसमें ४ किलो सोना के अलावा हीरा, मोती, पन्ना, माणिक और नीलम जैसे रत्न जड़े हैं क्या आप जानते हैँ इस अकेले मुकुट की कीमत कितनी है। हम बताते हैं। हीरा, माती, पन्ना से दमकते इस मुकुट की कीमत पूरे ११ करोड रूपये है इस मुकुट को गुजरात के सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने दान किया है। जब मंदिर व मूर्ति बन रही थी, तब मुकेश पटेल के दो कर्मचारी मुकुट का नाप लेने आयोध्या आए थे। प्राण -प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले मुकेश पटेल ने सपरिवार आयोध्या आकर ये मुकुट रामजी को भेंट किया। श्रीराम जी की मूर्ति सोना, हीरा, मोती, माणिक जैसे रत्नों से दमक रही है। मंगल तिलक हीरा, और माणिक का है। कानों के कुण्डल सोना-हीरा माणिक और पन्ना से बने हेैं। कंठ में हीरा माणिक पन्ना के रत्न हैं।
कमर की करधनी में मोती – माणिक- पन्न दमक रहे हैं।
आयोध्या राम मंदिर में जब भारत के नहीं जगत के प्राण आए रिाजमान हुए, तो देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने सपरिवार पहुंच कर दो करोड़ ५१ लाख रूपये राम मंदिर ट्रस्ट को दान किये। मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीत अंबानी, बेटी ईशा अंबानी उनके पीरामल मौजूद थे चूंकी रामलला पॉँच वर्ष के बालस्वरूप में विराजे हैं इसलिए पारंपरिक अंदाज में उनके सामने चॉदी से निर्मित खिलौेनों में झुनझुना,हाथी, घोड़ा, ऊंट- खिलोना गाड़ी भी रखे गए हैं।

ayodhya mandirmukesh ambanimukesh patel gujratramlala mukut
Comments (0)
Add Comment