चीन ने बनाई 50 साल तक बिना रीचार्ज चलने वाली परमाणु बैटरी….

स्मार्टफोन, ड्रोन और मेडिकल उपकरणों में किया जाएगा इसका इस्तेमाल

चीन ने बनाई 50 साल तक बिना रीचार्ज चलने वाली परमाणु बैटरी….

 

बैटरी टेक स्मार्टफोन, ड्रोन और मेडिकल उपकरणों में किया जाएगा इसका इस्तेमाल

 

चीनी स्टार्टअप ने बनाई परमणु बैटरी, बिना चार्ज किए चल सकेगी 50 साल

 चीन के बीजिंग स्थित एक स्टार्टअप बीटावोल्ट ने खस न्यूक्लियर बैटरी तैयार की हे। इसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि इस बैटरी को ५० सालों तक चार्ज करने या किसी तरह मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं पडेगी। इस बैटरी को बनाने के लिए परमाणु के ६३ समस्थानिकों को सिक्के से भी छोटे मॉड्यूलर में संचय किया गया है। ये बैटरी रेडियो एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलती है। यह दुनिया की पहली ऐसी बैटरी है, जिसे परमाणु ऊर्जा को छोटे स्वरूप में बलकर तैयार किया गया है। इन बैटरियों को एआई उपकरणों, मेडिकल उपकरणों और छोटे ड्रोन, और रोबोट्स के संचालन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी इस बैटरी का प्रोटोटइप तैयार कर चुकी है अब आने वाले समय में कंपनी मोबाइल फोन के लिए इस बैटरी को बनाने वाली है। इसकी खास बात ये भी होगी कि यह ६० से १२० डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान में भी काम करने में सक्षम होगी। बीटावोल्ट की इस बैटरी का आकार १५ गुण १५ क्यूबिक मिलीमीटर है। अभी विकसित यह परमाणु बैटरी १०० माइक्रोवॉट बिजली पैदा करती है इसमें ३ वोल्ट की शक्ति है।

batterychina batterydrone batterymedical batteryparmanu batteryrecharge batterysmartphone batteryइलेक्ट्रिक एनर्जीएनर्जीकंपनीचीनन्यूक्लियर बैटरीबीजिंगमाइक्रोवॉटमॉड्यूलररेडियोवोल्टस्टार्टअप बीटावोल्ट
Comments (0)
Add Comment