कांग्रेस के हीरो बने शिवराज पुत्र कार्तिकेय..

वादे पूरे नहीं करने पर अपनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का बयान

कांग्रेस के हीरो बने शिवराज पुत्र कार्तिकेय…..

वादे पूरे नहीं करने पर अपनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का बयान देकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र काॢतकेय कांग्रेस के हीरो बन गए हैं। कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके इस बयान की जमकर तारीफ की और इसे बहादुरी वाला बयान बाताया। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख केके मिश्रा ने कहा कि कार्तिकेय हमारे पुत्र के समान हैँ। और उन्होंने जो बात कही है वह निश्चित ही हिम्मत वाली है। हम भी कार्तिकेय के साथ हैं। चुनाव के पूर्व भजपा ने जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बनाएगी। उधर कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी कार्तिकेय के बयान की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि बुधनी के एक गांव में कार्तिकेय ने कहा था कि, अगर भाजपा ने वादे पूरे नहीं किए तो हम सड़क पर उतर सकते हैँ।

Comments (0)
Add Comment