पुलिस अधीक्षक ने दिया मॉडीफाई सायलेंसर और बिना नंबर वाहनों को पकड़ने का टारगेट

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा शहर के सभी थानों में तैनात चीता एवं पेट्रोलियम मोबाइलों को आदेशित किया गया है अपनी शिफ्ट में भ्रमण के दौरान बिना नम्बर, अमानक नम्बर के साथ-साथ मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर थाने लाएंगे।

जबलपुर न्यूज ट्रैप। साथ ही थाने नें मौजूद ड्यूटी अधिकारी के द्वारा वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चीता एवं पेट्रोलिंग मोबाइलों द्वारा पिछले 5 दिनों में बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले  621 दुपहिया वाहन पकड़े गए हैं।

 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकांश यह देखा गया है कि आरोपी बिना नंबर प्लेटों वाली गाड़ियों में सवार होकर अपराधों को अंजाम देते हैं। इसके चलते ही है फैसला लिया गया है। पकड़ी गई सभी गाड़ियों में कार्रवाई की गई है।

अमानक नम्बरपुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंहपेट्रोलियम मोबाइलोंमॉडीफाई सायलेंसरवैधानिक कार्यवाही
Comments (0)
Add Comment