केन्द्रीयमंत्री नितिन गडक़री हवा में उडाएंगे बस…पानी में उतारेंगे हवाई जहाज…

गडक़री बोले- मुंबई से हवाईजहाज उडक़र भेड़ाघाट में उतरेगा गडक़री ने कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा, वही जहाज चाहिए

केन्द्रीयमंत्री नितिन गडक़री हवा में उडाएंगे बस…पानी में उतारेंगे हवाई जहाज

गडक़री का गजब का विजन-

गडक़री बोले- मुंबई से हवाईजहाज उडक़र भेड़ाघाट में उतरेगा

गडक़री ने कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा, वही जहाज चाहिए

https://youtu.be/djOIkJhaDy8?si=CcUkopeQKs8un3BM

जबलपुर के कार्यक्रम में गडक़री की बेबाक स्पीच

जबलपुर न्यूज ट्रैप:– करीब 2400 करोड की तमाम परियोजनाओं और निर्माण कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण के लिए जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने खुलकर कई बड़ी बातें की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में उन्होने बड़ी बेवाकी से अपनी प्लानिंग और सफलताओं का उल्लेख किया। वैसे भी गडक़री बिना लाग-लपेट और राजनीतिक बातों के अपने सटीक भाषणों के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्पीच में भाजपा कांग्रस जैसा, कोई गुट नहीं रहता। ये तो सिर्फ और सिर्फ काम की ही बात करते हैं। और कामों को ही गिनते हैं। उनका विजन सबसे अलग और व्यापक है। मंच से उन्होंने हवा में उडऩे वाली बस का विजन भी साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि बैंगलौर में हवा में उडऩे वाली बस शुरू की है। आसमान की ऊॅंचाईयों पर बस सेवा शुरू होना चाहिए। हवा के ऊपर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू होना चाहिए।
पानी में हवाई जहाज उतारेंगे की योजना बेहद दिलचस्प रही। इसमें उन्हांने प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दिनों में मुम्बई के समुद्र में हावाई जहाज उतारा। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा कि मुझे वही हवाई जहाज चाहिए फिर मैं और प्रधानमंत्री मोदी साबरमती रिबर फ्रंट से उसी हवाई जहाज से उडक़र गए। नितिन गडक़री ने कहा कि मप्र में बहुत सी नदियॉं, तालाब, झीलें हैं। मेड़ाघाट में हवाई जहाज उतर सकता है, मुम्बई समुद्र से उड़ान भरकर हवाई जहाज सीधे भेड़ाघाट में उतरेगा और फिर वहां से सीधे भोपाल में उतरेगा।

 

 

mohan yadavnarendra modinitin gadkarirakesh singhshivraj singh chouhanउडाएंगे बसउतरेगाउतारेंगे हवाई जहाजकार्यक्रमकेन्द्रीयमंत्रीखुलकरचाहिएजबलपुरट्रांसपोर्टतालाबनदियॉंनिर्माणपरियोजनाओंपानीबेबाक स्पीचभरकरभूमिपूजनभेड़ाघाटभोपालमुंबईमुम्बईलोकार्पणसमुद्रसर्विससाबरमतीहवाहवाई
Comments (0)
Add Comment