किसान ने बाडी में फैलाया करंट, केला खाने आए हाथी की चपेट में आने से मौत..

कांसा की घटना, वन अमला कर रहा जांच-

किसान ने बाडी में फैलाया करंट, केला खाने आए हाथी की चपेट में आने से मौत..
कांसा की घटना, वन अमला कर रहा जांच-
जबलपुर न्यूज ट्रैप:- जिले में हाथियों का समूह कई महीनों से फसलों और घर को नुकसान पहुंचा रहा है। वर्तमान में 3 हाथी जिले की अलग-अलग वन क्षेत्रों में घूम रहे हैं। गुरुवार को किसान ने खेत में केला खाने आए दो हाथियों में से एक हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांसा के वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल के बाड़े में गुरुवार सुबह 4 बजे दो हाथी घुसे थे, जिसमें से छोटा हाथी करंट की चपेट में आ गया।
किसान ने जानबूझकर फैलाया करंट-
घटना की जांच के लिए शहडोल से डॉग स्कॉड पहुंचा। जांच में सामने आया कि किसान ने जानबूझकर हाथी को चोट पहुचाने के उद्देश्य से करंट बिछाया था। किसान पर वन्य अपराध दर्ज कर लिया है। डीएफओ एसके प्रजापति ने बताया कि किसान ने जानबूझकर करंट लगाया था मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों-कर्मारियों की लापरवाही की जांच भी की जाएगी

अनूपपुरकिसानघटनाजानबूझकरजिलेडीएफओनुकसानप्रजापतिहाथियों
Comments (0)
Add Comment