अमित शाह आज अहमदाबाद में एएमसी और औडा के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

अहमदाबाद | केन्द्र गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को गुजरात आ रहे हैं| सोमवार को अमित शाह में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) और अहमदाबाद नगर विकास प्राधिकरण के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| अमित शाह 12 फरवरी को अहमदाबाद में औडा और एएमसी के 7 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे| अहमदाबाद रामदेव टेकरा क्षेत्र में रु. 444 करोड़ की लागत से तैयार 588 आवासों का लोकार्पण करेंगे| गांधीनगर में आयोजित प्रीमियर लीग का उदघाटन करेंगे|
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 12 फरवरी को सुबह 10 बजे एएमसी द्वारा शहर के थलतेज वार्ड में नवनिर्मित सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे| सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के रामापीर टेकरा में रु. 444 करोड़ की लागत से निर्मित 588 आवासों का लोकार्पण करेंगे| सुबह 10.45 बजे नवनिर्मित स्कूल का लोकार्पण करेंगे| 11 बजे अमित शाह स्वस्तिक स्कूल संस्थापक की स्मृति में ‘स्वप्रकाशचंद्र पाठक मार्ग’ का नामाभिधान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| 11.15 बजे अहमदाबाद के निर्णयनगर अंडरपास के निकट मिर्ची ग्राउंड में एएमसी के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे| दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के जेतलपुर में नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी का उदघाटन और शाम 4.30 बजे अमित शाह गांधीनगर में प्रीमियर लीग का उदघाटन करेंगे|

अहमदाबादनवनिर्मितलोकार्पणशिलान्याससहकारिता मंत्री अमित शाह
Comments (0)
Add Comment