जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित
जबलपुर न्यूज ट्रैप। जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष पद पर श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं । जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन के लिये आज सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन पीठासीन अधिकारी कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित किया गया था । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा पीठासीन अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की और उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज हुए चुनाव में आशा मुकेश गौंटिया निर्विरोध निर्वाचित हो गई। आंकड़ों में पिछड़ी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा। दरअसल,विधायक बनते ही जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था।
उल्लेखनीय है कि चुनाव से ठीक पहले सदस्य आशा गोंटिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।