स्टब बने फिनलैंड के राष्ट्रपति, चुनाव में हुई जीत

हेलसिंकी । अलेक्जेंडर स्टब फिनलैंड के राष्ट्रप‎ति बनने जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव में बड़ी जीत हा‎सिल कर ली है। ‎मिली जानकारी के अनुसार ‎फिनलैंड में राष्ट्रीय गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अलेक्जेंडर स्टब ने रविवार को चुनाव में जीत दर्ज की। फिनलैंड के न्याय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार श्री स्टब को 51.6 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि स्वतंत्र ग्रीन उम्मीदवार पेक्का हाविस्टो को 48.4 प्रतिशत मत ही मिले। श्री हाविस्टो ने श्री स्टब को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। चुनाव विश्लेषक सामी बोर्ग ने कहा कि प्रत्यक्ष लोकप्रिय वोट के युग के दौरान यह परिणाम सबसे कठिन है। चुनाव में 70.7 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अलेक्जेंडरजानकारीफिनलैंडराष्ट्रपतिस्टब
Comments (0)
Add Comment