प्रदेश में साइबर तहसील की शुरुआत करने उज्जैन आ सकते है गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस महीने  फरवरी में उज्जैन आ सकते है। प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में बड़ा कार्यक्रम कर प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस व्यवस्था में नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण बिना कार्यालय के चक्कर लगाए हो सकेगा। रजिस्ट्री के बाद 15 दिन में स्वत: नामांतरण होगा, इसके लिए अलग से आवेदन भी नहीं करना होगा।उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में साइबर तहसील की व्यवस्था इसी महीने से लागू हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे लागू करने के लिए उज्जैन आएंगे।  इससे पहले भी दो बार अमित शाह का कार्यक्रम टल चुका है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध किया था कि वे इस व्यवस्था को प्रदेश में लागू करने के कार्यक्रम में आएं।साइवर तहसील व्यवस्था लागू होने से रजिस्ट्री होने के 15 दिन  बाद क्रेता के पक्ष में नामांतरण हो जाएगा। इसके लिए उसे अलग से आवेदन भी नहीं करना होगा। इसी तरह अविवादित नामांतरण के लिए सभी पक्षों को तहसील कार्यालय आने की जरूरत भी नहीं होगी। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राजस्व प्रशासन व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नई व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें व्यक्ति को कार्यालयों के चक्कर ही नहीं लगाने पड़ेंगे।

उज्जैनकार्यालयकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहतहसीलनामांतरणप्रदेश सरकारबंटवारेमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
Comments (0)
Add Comment