जबलपुर। उन्होंने नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री राकेश सिंह, इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला, कैंट विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू आदि उपस्थित रहे।
क्रेडाई नें सुनाई समस्याएं
अपनी समस्याओं को लेकर क्रेडाई के लोगों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। लोगों की समस्याएं सुन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि शहर का विकास करने में प्राइवेट ड़ेवलपर्स का एक अहम योगदान होता है। डेवलपर्स की सरलता, सहजता एवं उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी इसके लिए सरकार को सहज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला लिया है कि डेवलपर्स को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी देंगे। ताकि शहर विकास में कोई कमी ना रह सके ।
चर्चा करने दोबारा आएंगे जबलपुर
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी 23 और 24 फरवरी को वे एक बार फिर जबलपुर आएंगे। यहां पर विधायक एवं अन्य नेताओं से मुलाकात कर शहर विकास में आ रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि कैसे ज्यादा से ज्यादा शहर का विकास किया जा सके।