14 जून से 5 दिवसीय आम महोत्सव

18 टन आम आएंगे भोपाल

भोपाल । राजधानी में 14 से पांच दिवसीय आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है। आम की कई नई वैराइटी भी देखने मिलेंगी। इसमें शहडोल का आम्रपाली और मल्लिका के अलावा सतना का सुंदरजा आम भी शामिल है। यह आम प्रदर्शनी व सेल बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड कार्यालय में रहेगी।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया, इस बार आम महोत्सव 14 से 18 जून तक रहेगा। इसका उद्देश्य यही है कि आदिवासियों को हम बाजार उपलब्ध कराएं। इस वर्ष आम महोत्सव का आठवां संस्करण है। 11 जिलों से विक्रेता आएंगे, इसमें नर्मदापुरम, अलीराजपुर, रीवा, छिंदवाड़ा और झाबुआ शामिल है। पिछले बार इन जिलों से करीब 10 टन आम लाए गए थे वहीं इस सीजन करीब 18 टन आम आने की संभावना है।

शुगर मरीजों के लिए खास सुंदरजा आम
सुनील कुमार कहते हैं कि इस वर्ष आम महोत्सव में खास नूरजहां और सुंदरजा आम रहेंगे। सुंदरजा आम की बात की जाए तो यह एक जीआई टैग आम है। इसमें फाइबर्स नहीं होते हैं, इसकी अपनी कई तरह की खूबियां होती हैं, यह आम शुगर मरीजों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी नूरजहां प्रदर्शनी के लिए आएगा, इस आम की खासियत यह है कि यह आम दो से तीन किलो का होता है, इसका छिलका काफी पतला होता है वहीं इसकी गुठली भी बहुत छोटी होती है।

आएगाआमसुनील कुमार
Comments (0)
Add Comment