बड़े पर्दे पर शुक्रवार को दो बड़े सितारों की फिल्मो का क्लैश हुआ. जहां अक्षय कुमार ने ‘सरफिरा’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी तो वहीं कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ एक रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. वहीं इन दोनों को पहले से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही प्रभास की कल्कि 2898 एडी से भी मुकाबला करना पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ ने पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?
‘सरफिरा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं. इस साल रिलीज हुई उनकी 350 करोड़ी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. ऐसे में ‘सरफिरा’ से हर किसी को बड़ी उम्मीदें थीं. अक्षय ने भी फिल्म को प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ‘सरफिरा’ को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला और एक बार फिर अक्षय की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स नजर आई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
‘इंडियन 2’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
सिनेमाघरों में आज कमल हासन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ भी रिलीज हुई है. ये फिल्म कमल हासन की ही 1996 में आई ‘इंडियन’ की सीक्वल है. इसी फिल्म की बदौलत ‘इंडियन 2’ का रिलीज से पहले काफी बज था जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए प्री-सेल लगभग 10.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसी के साथ अपने पहले दिन के कलेक्शन से पहले, ‘इंडियन 2’ 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर भी बनी. वहीं अब ‘इंडियन 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.
‘इंडियन 2’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
सिनेमाघरों में आज कमल हासन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ भी रिलीज हुई है. ये फिल्म कमल हासन की ही 1996 में आई ‘इंडियन’ की सीक्वल है. इसी फिल्म की बदौलत ‘इंडियन 2’ का रिलीज से पहले काफी बज था जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए प्री-सेल लगभग 10.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसी के साथ अपने पहले दिन के कलेक्शन से पहले, ‘इंडियन 2’ 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर भी बनी. वहीं अब ‘इंडियन 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकडे आ गए हैं.
वीकेंड पर आएगी ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ की कमाई में तेजी?
अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है. उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की डूबती नैया को सहारा दे सकती है हालांकि इस फिल्म ने भी उम्मीद तोड़ दी है. वहीं ‘इंडियन 2’ की ओपनिंग 26 करोड़ रही है और इसने अक्षय कुमार की सरफिरा की छुट्टी कर दी है लेकिन कमल हासन स्टारर इस फिल्म के डे 1 का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है.
इसकी एक वजह प्रभास की कल्कि भी है. कल्कि को बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं सरफिरा और ‘इंडियन 2’ के मेकर्स को अब उम्मीद है कि इन फिल्मो की कमाई में वीकेंड पर तेजी आ सकती है.