अयोध्या रेप कांड और बुलडोजर एक्शन पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव-गुंडई करने वालों पर हो कार्रवाई

अयोध्या रेप कांड और बुलडोजर एक्शन पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव-गुंडई करने वालों पर हो कार्रवाई

अयोध्या रेप कांड और बुलडोजर एक्शन पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव-गुंडई करने वालों पर हो कार्रवाई

फिरोजाबाद  उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में दुराचार के आरोपी सपा नेता के यहां हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि जो गुंडई करे,उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है।सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में थे जहां उन्होंने बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ गृहण समारोह में भाग लिया।इस दौरान अयोध्या में कथित रूप से सपा नेता पर लगे दुराचार के आरोप और आरोपी की अरेस्टिंग के साथ हुए बुलडोजर एक्शन पर पूछे गए सवाल यह प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि अयोध्या के सांसद अवधेश पासी के करीबी और समाजवादी पार्टी के नेता पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे।पीड़िता और उसकी मां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलीं थीं जिन्होंने कहा था कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।पीड़ित पक्ष से मिलने के बाद योगी सरकार एक्शन मोड़ में है।संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोपी सपा नेता मोइन खान को भी अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी की बेकरी का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उसमें बनने वाले समान की सेम्पलिंग भी की गयी है। शुक्रवार को आरोपी की पैमाइस राजस्व विभाग द्वारा की गयी थी। तालाब की जमीन पर कब्जा मिलने पर आरोपी के यहां बुलडोजर एक्शन हुआ था। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी रिएक्शन आ चुका है जिन्होंने आरोपी का डीएनए टेस्ट की मांग की थी साथ ही यह भी कहा कि सरकार राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्यवाही न करे। इस मामले में शनिवार को फिरोजाबाद में प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बयान दिया कि जो गुंडई करेगा, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस पर हमें कुछ नहीं कहना है।

ayodhya
Comments (0)
Add Comment