घी के 1751 दीपों की रोशनी से जगमगाए “श्रीराम”, महिलाओं ने गए मंगल गीत
अयोध्या धाम में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह है. लोग अपने परमात्मा को याद करते हुए भगवान श्री राम के जयकारों को लगा रहे हैं. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में 1751 घी के दीपकों से जयश्री राम लिखा गया है.